PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चौथे दिन फिर भंवरों ने मचाया आतंक,एक और वृद्ध पर हमला कर किया घायल 108 एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया अस्पताल उपचार जारी
तखतगढ़ 13 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे पादरली रोड स्थित जहां चार दिन पूर्व एक खेत में कृषि कार्य के लिए जाते समय रास्ते में बाबुल की झाड़ियां में बैठे भंवरो के झुंड ने मां- बेटी दोनों महिलाओं पर हमला कर गंभीर घायल करने के बाद चौथे दिन शनिवार सुबह उसी जगह फिर भवरो ने आतंक मचाते हुए एक और वृद्ध पर हमला कर घायल कर दिया
सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है। शनिवार सुबह थानाराम भील अपने खेत की ओर जाते समय भंवरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर दिनेश कुमावत की मौके पर पहुंचे और 108 की सहायता से राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचने पर चिकित्सकों ने उपचार जारी कर दिया है।

