PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ-बोलेरो चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार खाई में जा पलटी, बाइक सवार की मौत बोलेरो चालक घायल
तखतगढ 4 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार देश शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के मालपुरा के निकट उमेदपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार को पीछे से बोलेरो चालक ने टक्कर मारकर सड़क से नीचे खाई में जा पलटी घटना में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि बोलेरो में सवार यात्री बाल बाल बच गए घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई
सूचना पर पहुंची पुलिस एवं 108 एंबुलेंस के जरिए बाइक सवार को राजकीय अस्पताल आहोर ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। उमेदपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम को ईश्वर सिंह राजपूत निवासी कुंआरडा तखतगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे दरमियांन मालपुरा के पास आहोर की तरफ जा रही बोलेरो चालक द्वारा तेज वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार बोलेरो सड़क से नीचे खाई में जाकर पलट गई। घटना में कुआरडा निवासी ईश्वर सिंह राजपूत की मौत हो गई।
जबकि बोलेरो में सवार यात्री बाल बाल बच गए पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर कार्रवाई में जुटी हुई है।