PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पुलिस थाना जैतपुर की कार्यवाही लगातार जारी।अवैध बजरी परिवहन में प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आईपीएस जिला पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में अवैध बजरी खनन माफियो के खिलाफ प्रभावी कारवाई के निर्देश प्रदान होने से अभियान के तहत आज दिनांक 04.12.2024 को सरहद उमकली में अवैध बजरी खनन की सुचना मिलने पर उमकली में नाकाबन्दी की गई।
दौराने नाकाबन्दी के बिना नम्बरी दो स्वराज ट्रेक्टर अवैध बजरी से भरकर आने से उक्त दोनो ट्रेक्टरो के चालको द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने पर दोनो ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया गया। कार्यवाही की सूचना खनन विभाग को देकर अग्रीम कार्यवाही जारी है।
कार्यवाही टीम :-
1. राजेन्द्र सिह उनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
2. राकेश कानि 1308 पुलिस थाना जैतपुर।
3. दिनेश कुमार कानि. 730 पुलिस थाना जैतपुर।
4. हेमचन्द कानि. 989 पुलिस थाना जैतपुर।
5. मगी कुमारी 273 पुलिस थाना जैतपुर