PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्नेह मिलन एवं तीसरा हल्दी उत्सव धूमधाम से मनाया
तखतगढ 28 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ कस्बे के खेड़ावास स्थित कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण मे शुक्रवार रात्री को कुमावत नवयुवक मंडल के पदाधिकायोॅ एव युवाओ ने स्नेह मिलन समारोह के साथ-साथ तीसरा हल्दी उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार रात्रि को स्नेह मिलन के साथ हल्दी की मुहिम को साकार बनाने वाले कुमावत नवयुग मंडल सेवा समिति के पदाधिकारी एवं काकू नाम से प्रचलित शांतिलाल रामीणा ने बताया कि हर वर्ष आयोजित हो रहे प्रतिभा सम्मान समारोह के समापन के बाद तीसरे दिन स्नेहा मिलन के साथ-साथ सर्दी के दिनों मे युवा साथियों की सहमति के अनुसार एक हल्दी उत्सव मुहिम की शुरुआत की थी।
उसके बाद यह तीसरा हल्दी उत्सव मनाया गया।शुक्रवार? आत हल्दी उत्सव मे हल्दी सब्जी के साथ राजस्थानी टुकड एव खिचिया का समाज बंधुओ ने लुप्त उठाया। इस अवसर पर कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिती अध्यक्ष मोहनलाल पाडीवा, जितेंद्र चांदोरा, परशुराम, दिनेश LB, शांतिलाल, सवाराम, परकाराम, सहित सैकडो युवा साथीयो ने सदीॅ के कारण अलाव का भी आनंद लिया।