PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-समाचार प्रकाशित होते ही नेशनल हाईवे 325 के सेफ्टी अधिकारियों की खुली आंखे, एक सप्ताह से बंद तखतगढ़ मुख्य चौराहे की सभी रोड लाइटो को करवाया शुरु।
तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण पिछले एक सप्ताह से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की सभी रोड लाइट बंद हालत में होने से रात्रि के समय में आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। के स्थानीय संवाददाता द्वारा पाली सिरोही ऑनलाइन में रविवार को विस्तार से समाचार प्रकाशित होते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जिम्मेदार आए हरकत में और खुली आंखे पिछले करीब एक सप्ताह से तखतगढ़ मुख्य चौराहे की बंद पड़ी सभी रोड लाइटो को करवाया शुरु दरअसल वर्ष 2018 में सांडेराव से पचपदरा नेशनल हाईवे 325 का सीमेंटेड निर्माण के बाद इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों के लिए सेफ्टी के नाम पर अब तक मात्र खानापूर्ति ही की जा रही है।
यही राष्ट्रीय राजमार्ग बलाना होते हुए तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहा है। लेकिन तखतगढ़ मुख्य चौराहे से फालना रोड और जालौर रोड की तरफ डिवाइडर के बीच लगाई गई रोड लाइटे पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह बंद हालत में कबाड़ बनती जा रही है। सबसे मजेदार बात यह है कि जब से सड़क बनी है तब से लेकर अब तक तखतगढ़ मुख्य चौराहे के नजदीक एक छोड़कर एक लाइट ही शुरू कर खाना पूर्ति हो रही है। और जिम्मेदारों को शिकायत करने पर कभी टाइमर बॉक्स का फ्यूज उड़ना तो कभी टाइमर सेटिंग या फिर विद्युत लोड अधिक होने की बात रटी- रटाई जा रही है।
इस घोर लापरवाही के कारण आज भी खामियाजा बेकसूर जनता को भुगतना भारी पड़ रहा है। मामले को लेकर स्थानीय संवाददाता द्वारा रविवार को विस्तार से समाचार प्रकाशित होते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन सेफ्टी इंचार्ज श्याम जी तापड़िया द्वारा विद्युत विभाग के डिस्कॉम कार्यालय तखतगढ़ से दूरभाष पर बात कर मुख्य चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर पर फ्यूज लगवा कर रोड लाइटों को शुरू करवा दिया है।
— इनका कहना है।- नेशनल हाईवे 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे वाली रोड लाइटो का फ्यूज उड़ने से लाइट बंद थी जिसको लेकर कई मर्तबा विद्युत विभाग को फ्यूज बांधने के लिए बोल रखा है लेकिन फ्यूज नहीं बांधने के कारण लाइट बंद थी। रविवार को समाचार प्रकाशित के जरिए लाइट बंद होने की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग डिस्कॉम तखतगढ़ से दूर पास पर बात कर फ्यूज लगवा कर लाइटों को शुरू कर दिया है।
— श्यामजी तापड़िया, सेफ्टी इंचार्ज- नेशनल हाईवे 325