PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
तखतगढ़ पहुंचे मंत्री जोराराम कुमावत, SIR प्रक्रिया, जनसमस्याओं और चोरी की घटनाओं पर दिए निर्देश।
तखतगढ 10 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) शनिवार को पाली जाते समय राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तखतगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा के निवास पर पहुंचकर SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर चर्चा की। मंत्री ने मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रखने की बात कही तथा आमजन से BLO के कार्य में पूरा सहयोग करने की अपील की।दौरे के दौरान नगरवासियों ने मंत्री कुमावत के समक्ष तखतगढ़ में स्थाई पटवारी की पदस्थापना की मांग रखी। मंत्री ने इस मांग को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित स्तर पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मंत्री किसान नेता की माता चैनीबाई एवं संदीप के पिता छगनलाल मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
इसी क्रम में पावा गांव में मंदिर सहित कई घरों में हुई चोरियों का मामला भी मंत्री के संज्ञान में लाया गया। इस पर मंत्री कुमावत ने थाना अधिकारी शैतान सिंह को चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए। थाना अधिकारी ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,पार्षद देवाराम, सुरेश सुथार, दिनेश कुमावत, रामसिंह कांबावत, किसान नेता सुधीर चौधरी,
गजेंद्र सिंह, रमेश माली, मोंटूसिंह, वीराराम चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट 1 कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत राजस्थान सरकार।
बाइट 2 पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा तखतगढ़।

