
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दत्तोपंत जी ने जिस सोच के साथ 1955 में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी वह आज साकार हो रहा , मंत्री कुमावत
तखतगढ 3 मई;(खीमाराम मेवाडा ) भारतीय मजदूर संघ राजस्थान प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन बैठक वर्धमान जैन बोर्डिंग छात्रावास सुमेरपुर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भामस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी वी राजेश भारतीय मजदूर संघ के संपर्क अधिकारी श्याम मनोहर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने मां भारती तथा विश्वकर्मा भगवान और राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ आज श्रम जगत का एकमात्र ऐसा संगठन है जो कि वसुधैव @कुटुंबकम् के साथ साथ यह कहता है कि राष्ट्र हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम। ऐसे राष्ट्रवादी श्रमिक संगठन के उद्घाटन में उपस्थित होने का मुझे मौका मिला मै अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हु कि दत्तोपंत जी ने जिस सोच के साथ 1955 में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना किए थे वह आज साकार हो रहा है ।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि श्रमिकों को लेकर मौजूदा सरकार की दूरगामी सोच अक्टूबर 2014 में ही स्पष्ट हो गई थी। सत्ता की कमान संभालने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने श्रमेव जयते योजना की शुरुआत कर दी थी। श्रमिकों को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री ने 16 अक्टूबर 2014 को जब ‘श्रमेव जयते’ की शुरुआत की, तब श्रमिकों को ‘राष्ट्रनिर्माता’ की संज्ञा देते हुए कहा था कि जितनी ताकत ‘सत्यमेव जयते’ की है उतनी ही ताकत राष्ट्र के विकास के लिए ‘श्रमेव जयते’ की भी है इस लिए यहां उपस्थित आप सभी श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों बहुत बहुत आभार जो कि पूरी दुनिया को एक करने का सपना सजोए हुए है बैठक को संबोधित करते हुए पंचायती एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी जी ने कहा कि भारत सरकार ने सभी लेबर एक्ट को समाप्त करके चार ट्रेड कोड बनाया है जिसमें सभी श्रमिकों को सुरक्षा दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार ने 9 श्रम कानूनों को सामाजिक सुरक्षा कोड में जोड़ दिया है ताकि श्रमिकों के लिए बीमा, पेंशन, ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ आदि का अधिकार सुरक्षित हो सके I इस कोड के जरिए सामाजिक सुरक्षा का व्यापक कानूनी फ्रेमवर्क तैयार करना है ताकि श्रमिकों को पूरी तरह से सामाजिक सुरक्षा मिल सके । इस ट्रेड कोड को बनाने में भारतीय मजदूर संघ ने सरकार को जो जो भी सुझाव दिए उन सभी सुझावों को स्वीकार करते हुए बेहतर श्रम कानून बनाया गया है मै आप सभी को विश्वास दिलाता हु कि यह लेबर ट्रेड कोड श्रम जगत में ऐतिहासिक परिवर्तन का कारक बनेगा ।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री ने कैबिनेट मंत्री से मांग करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ की यह प्रदेश कार्यसमिति बैठक भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती 17 सितंबर को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की । मांग को स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम ने आश्वाशन दिया कि मुख्यमंत्री जी से वार्ता करके इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा ।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संपर्क अधिकारी श्याम मनोहर ने पंच परिवर्तन में भारतीय मजदूर संघ की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए स्वदेशी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र डाबी के धन्यवाद वृत से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक महिपाल सिंह ने बताया कि चार मई को श्रमिक कल्याण बोर्ड तथा हमाल बोर्ड गठन के साथ आगामी कार्य विस्तार योजना के विषय पर चर्चा परिचर्चा के साथ प्रारंभ होगी ।बैठक में नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक भामाशाह समाजसेवी उपस्थित रहे।

