
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु अभियान के तहत पाली शहर में बढ़ रही मोटरसाईकल चोरी की वारदातो की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमानों की धरपकड हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्ग निर्देशन में व आईपीएस उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस वृत पाली शहर व थानाधिकारी जसवंतसिंह निपु० पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. सम्पतराज सउनि पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
2रामनिवास कानि 69 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
3 प्रेमाराम कानि 1385 पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली
घटना का विवरण: प्रार्थी मोहम्मद इस्माईल कादरी पुत्र माहम्मद फारूक उम्र 19 साल निवासी बूसी की गली प्यारा चौक पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली ने उप० थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटर साईकिल नम्बर RJ36-5K-0412 मोटर साईकिल लेकर मैने दिनांक 15.04.2025 शाम 06.30 पीएम से 06.45 पीएम बजे लाखोटिया घुमने मेरे दोस्त के साथ गया था एक घण्टे बाद वापस मेरी मोटरसाइईकल के पास आया तो मेरी मोटरसाईकल वहां नही मिली मेने आसपास काफी ढुंढा मगर मेरी मोटरसाईकल के कही नही मिली अज्ञात चोर ने मेरी मोटरसाईकल को चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना औ० क्षै० पर मु० नं० 96 दिनांक 16. 04.2025 धारा 303 (2) बी एन एस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु कि गई। पाली शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातो को देखते हुए गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किया जाकर घटना में संदिग्ध की पहचान कर पुलिस थाना औ.क्षेत्र की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से अभियुक्त हितेश को गिरफतार किया जाकर मुकदमा में मतलुबा मोटर साईकल RJ36-5K-0412 को बरामद की गई। अभियुक्त से पुछताछ जारी है
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
01. हितेश पुत्र सम्पतराज उम्र 23 साल निवासी पीआर 54 आवासीय परिसर जिला परिषद पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली


