PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
प्रांतीय गणित मेला में प्रतिभा से आदर्श विद्या मंदिर भाद्राजून का नाम रोशन करने का काम किया बहिन चेतना कंवर
तखतगढ 16 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा)।विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाली में दो दिवसीय प्रांतीय गणित मेला में आदर्श विद्या मंदिर भाद्राजून की बहिन चेतना कंवर ने शिशु वर्ग गणित प्रदर्श आधारभूत संक्रिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। विद्यालय की बहिन चेतना कंवर ने गणित प्रदर्श आधारभूत संक्रिया में पुरे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय समेत जालोर जिले का नाम रौशन किया हैं। यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर सांय से 15 अक्टूबर दोपहर तक सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में आयोजित की गई थी। प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि बहन ने अपने परिश्रम द्वारा प्रांत में विद्यालय का नाम रौशन किया। ये बधाई के पात्र है तथा कहा कि
कठोर परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास हो तो सफलता अवश्य मिलती है। जब हम किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो हमारे अन्दर खोज की प्रवृति जागृत होती है और यही खोज की प्रवृति आविष्कार में मदद करता है जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध होता है।
आगे उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, निश्चित लक्ष्य, लगातार परिश्रम, समय प्रबंधन, कठिन परिश्रम एवं स्मार्ट तरीके से कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। अच्छी बातों को ग्रहण करना और समाज तक पहुँचाना हमारा दायित्व है।विद्या भारती हमेशा से इस प्रकार के प्रतियोगिता की आयोजन करता रहा है। बहिन की सफलता पर आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर के जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता, जिला निरीक्षक नरेंद्र आचार्य, जिला सह संवाददाता रमेश कुमार दर्जी विद्यालय के पृथ्वी सिंह, संजीव, कमलेश कुमार, मंशा कुमारी, पोनी कुमारी, अनिता सुथार, भावना वैष्णव, रेखा शर्मा सहित आचार्यों ने बधाई दी है। तथा बहिन के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।