PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
भैंसवाडा डाईवर्जन की विसंगतियों को दूर करने या डाईवर्जन को हमेशा के लिए बंद करने रखी मांग
तखतगढ 10 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) भैंसवाडा गाव के पास जवाई नदी के प्राक्रतिक बहाव में पानी के डाईवर्जन की विसंगतियों को दूर करने हेतु भैंसवाडा एवं आस पास के लोगो द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया की पूर्व में भैंसवाडा के पास जवाई नदी के प्राक्रतिक बहाव को रोक कर जबरदस्ती भैंसवाडा गांव की और से पानी का बहाव को मोड़ा गया था जिससे गांव में पानी आने का खतरा बढ़ रहा है एवं अभी कुछ लोग पूर्व में बनाये पानी के नाले को सुकडी नदी का नाम देकर प्रशासन एवं जनता को गुमराह कर रहे है उपरोक्त डाईवर्जन के एक साइड पिचिंग होने की वजह से भैंसवाडा गाव के राजकीय उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल , अम्बेडकर गर्ल्स आवासीय स्कूल व छात्रावास ,पानी की टंकी , शमशान घाट ,आवासीय कॉलोनी ,भीलों की ढाणी ,एवं निजी होटल व अनेक धार्मिक व सरकारी संपतिया में पानी फैलने से उनको नुकसान होता है अब कुछ दुसरे गाव के लोगो द्वारा इस डाईवर्जन को नदी बताकर नाले के आस पास की सम्पूर्ण खातेदारी व् अकृषि रूपांतरित भूमि को बहाव क्षेत्र बताकर उनको नदी दिखाना चाहते है जबकि ये 30 फूट का नाला सिर्फ इसलिए बनाया गया था की दुसरे गाव के पशु पक्षी व जानवरों के लिए पीने के लिए पानी व कृषि कुओं का पानी का जलस्तर बना रहे । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी की डाईवर्जन की दोनों साइड 30 फूट की पिचिंग पूरी करके नाले के पानी को आगे जाने दिया जाये अन्यथा सम्पूर्ण ग्रामवासियों उपरोक्त डाईवर्जन को हमेशा के लिए बंद किया जायेगा | तथा किसी भी खातेदारी या परिवर्तित जमीन की किस्म को नदी में न बदला जाये अन्यथा ग्रामीण के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा
ज्ञापन में भैंसवाड़ा उपसरपंच गणपत सिंह बालोत ,पूर्व सरपंच थान सिंह ,पूर्व उपसरपंच मोहन लाल , उपप्रधान अमृत लाल , भैंसवाड़ा पंचायत समिति सदस्य होजा राम मेघवाल , केपी कॉलेज निदेशक हनु प्रजापति,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रवीण माली, आहोर एबीवीपी नगर मंत्री चिराग , व सैकड़ों लोग उपस्थित रहें |