PALI SIROHI ONLINEसूरत-दिवाली और छठ पूजा पर गांव जाने वाले यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ अन्य तैयारियों को भी आखिरी रूप दिया जा रहा है। इस दिवाली-छठ पर पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल सहित पांच मंडलों से 76 स्पेशल ट्रेनों की 285 ट्रिप चलाएगी।इनमें से 18 स्पेशल ट्रेनें सूरत रीजन से चलेंगी। ये ट्रेनें 21 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलाई जाएंगी। रेलवे अधिकारियों से स्पेशल ट्रेनों की आधिकारिक लिस्ट भास्कर को मिल गई है। इसके अनुसार अकेले सूरत रीजन यानी सूरत-उथना स्टेशन से 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर और राजकोट रीजन से 76 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है।106 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गईं
इनसे पांच लाख से ज्यादा यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने का लाभ मिलेगा और रेगुलर ट्रेनों पर लोड घटेगा। जबकि मुंबई से 22 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जो सूरत होकर जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार इस वर्ष पश्चिम रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक कुल 2315 ट्रिप के साथ 106 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर आदि गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं।राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच14808/14807 दादर- जोधपुर (त्रि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस में दादर से 2 से 30 अक्टूबर तक और जोधपुर से 1 से 29 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त एसी 3-टियर, एक एसी 3-टियर (इकोनॉमी) और दो स्लीपर क्लास कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेन संख्या 20484/20483 दादर-भगत की कोठी (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दादर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और भगत की कोठी से 3 से 31 अक्टूबर एक अतिरिक्त एसी 3-टियर, एक एसी 3-टियर (इकोनॉमी) और दो स्लीपर क्लास कोच जोड़े जाएंगे।19704/19703 असारवा-उदयपुर एक्सप्रेस में असारवा से 1 नवंबर तक और उदयपुर से 31 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य कोच जुड़ेगा। 22484/22483 गांधीधाम-जोधपुर (त्रि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस में गांधीधाम से 31 अक्टूबर तक और जोधपुर से 30 अक्टूबर तक अतिरिक्त एसी 2-टियर और स्लीपर क्लास कोच जुड़ेंगे।16505/16506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस में गांधीधाम से 12 नवंबर और केएसआर बेंगलुरू से 9 नवंबर से दो अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच जुड़ेंगे।20916/20915 इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस में इंदौर से 5 से 26 अक्टूबर तक तथा लिंगमपल्ली से 6 से 27 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच जुड़ेंगे।