PALI SIROHI ONLINE
डीके देवासी/भावाराम देवासी
बाली। लुन्दाडा ग्राम में देवासी समाज के एक परिवार के मुखिया की अकस्मात मौत पर समाज के लोगो ने जोगाराम देवासी परिवार की आर्थिक रूप से मदद व सहयोग को बढ़ाया हाथ।
लुन्दाडा गांव मे देवासी युवाओं ने वह देवासी हेल्फ बाली,मिशन रक्षा फाउंडेशन संस्था पिछले कई लम्बे समय से बीमार थे और संस्थान लगातार जरूरतमंद, कमजोर आर्थिक रूप से गरीब, परिवारों को मदद लिए कार्य कर रही है, समय-समय पर यह संस्था ऐसे लोगों की आर्थिक मदद भी करती रहती है
आज लुन्दाडा ग्राम में देवासी समाज के पीड़ित परिवार को 175631 रुपयों की आर्थिक मदद देकर साधुवाद का कार्य किया है। लुन्दाडा निवासी स्व जोगाराम / पोमाराम मरुआ के पत्नी को रूपए सुपुर्द कर परिवार को सम्बल दिया
