
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एक कदम शिक्षा की ओर कुमावत युवा शैक्षिक संघ पाली संभाग स्तरीय स्नेह मिलन आयोजित
सुमेरपुर में निशुल्क लाइब्रेरी शुभारंभ करने का प्रस्ताव परित
तखतगढ 24 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय पर एक कदम शिक्षा की ओर कुमावत युवा शैक्षिक संघ पाली संभाग के बैनर तले गेमावत चिकित्सालय के पास स्तिथ जी वी के काम्प्लेक्स मे सुमेरपुर नगर के गणमान्य कुमावत समाज बंधुओ और संगठन की स्नेह मिलन विचार विमर्श बैठक हुई l कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज परमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर केसाराम सरपंच वालराई, गुलाबराम ने की l मंच संचालन ललितजी बड़वाल ने किया l बैठक का मुख्य उद्देश्य सुमेरपुर मुख्यालय पर कुमावत समाज के बालकों के अध्ययन के लिये निशुल्क लाइब्रेरी चालू करवाना और इसके लिये तैयारी और इसकी महत्ता पर बारीकी से विस्तृत जानकारी दी
और आगामी दिनों मे सुमेरपुर नगर के समस्त समाज बन्धुओं की बैठक बुलाकर और वार्ता कर लाइब्रेरी निर्माण और नियंत्रण पर सहमति सहयोग लिया जायेगा l बैठक में सूरज परमार ने आधुनिक समय मे लाइब्रेरी और लाइब्रेरी प्रोजेक्टक्टर की महत्ता पर जानकारी देते हुए कहां की आज गाँव गांव नगर नगर लाइब्रेरी पढ़ाई संचालन हो रहा है l अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी समाज बंधुओ से एक जुट होकर विकास मे भागीदारी निभाने का आग्रह किया।रणछोड़लाल और गुलाबराम ने बताया कि समाज बंधुओ को विस्तृत लाइब्रेरी पढ़ाई पर व्यवस्थित जानकारी और समीक्षा कर कहा की सभी प्रकार का सहयोग प्राप्त हो सकेगा l
बाबूजी कासा ने जानकारी दी कि सुमेरपुर नगर मे
इस व्यवस्था के संचलन हेतु नगर प्रमुखो और प्रबुद्ध नागरिको का सहयोग और नियंत्रण आवश्यक रहेगा l मदन मेडतिया और आश्विन कुमार ने बताया कि यह एक नवाचार व्यवस्था है और इस व्यवस्था मे समाज को जागरूक होकर भाग लेना है l हम प्रतिवर्ष हजारों रुपये अन्यत्र भी खर्च करते है और अन्य संस्थान पर भी देते है। लेकिन यह मुख्यालय पर बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिस मे समस्त बन्धुओं को तन मन और धन से जुड़ाव करना है l थानाराम जालौरा ने बताया कि इस नवाचार व्यवस्था पर नेक निर्भीक ईमानदार और अनुशासन के साथ योग्य नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ताओं को निष्ठां से कार्य करना पड़ेगा l अंत मे परशुराम कुमावत ने सभा का आभार प्रकट किया और निष्ठां से संस्था द्वारा कार्य करने पर आश्वासन दिया l
