PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-अवैध हथियार (पिस्टल) के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही “ऑपरेशन – गुप्त” पुलिस थाना सुमेरपुर की कार्यवाही। मुलजिम करण सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल की बरामद । आदर्श सिधू IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन “गुप्त ” के तहत जिले को अपराध मुक्त व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये थे। चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, जितेन्द्र सिह राठौड़ वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के निर्देशन एव रविन्द्र सिह खीची थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व मे दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर ईतला के आधार पर सरहद बिसलपुर पुलिस थाना सुमेरपुर से मुलजिम करण सिह पुत्र भंवर सिह निवासी बिसलपुर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त की गयी है। वगैराह पर मुलजिम करण सिंह के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मुलजिम करण सिह को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
- श्याम सिह स०उ०नि० प्रभारी पुलिस चौकी जवाई बांध थाना सुमेरपुर।
- हेमेन्द्र सिह कानि० 1256 पुलिस थाना सुमेरपुर ।
- सकाराम कानि0 541 पुलिस थाना सुमेरपुर ।
- दशरथसिंह कानि. 733 पुलिस थाना सुमेरपुर सदर।
गिरफतार मुलजिमः करण सिह पुत्र भंवर सिह उम्र 27 साल निवासी बिसलपुर पुलिस थाना सुमेरपुर पाली
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त एवम् प्रहार” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ. सट्टा ऑनलाईन बेटिंग, बिना नंबरी/संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व सर्दिग्ध व्यक्ति, मनचले रोमियों इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्स अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
