
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। आमजन की समस्याओ का समाधान हो कैबिनेट मंत्री कुमावत, जनसुनवाई कर दिए समाधान के निर्देश
पाली, 29 अप्रैल। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओ के समाधान के लिए समय समय पर मंत्री व विधायक अपने क्षेत्र में समय-समय पर जनसुनवाई कर जनता की समस्या का समाधान कर रहे हैं, मंगलवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की, जनसुनवाई में विद्युत विभाग, नगर पालिका,जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया, मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आमजन के कार्य समय पर पूरा करने और समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बिजली ,पानी ,सड़क, की सुविधा समय पर जनता को मिले, बिजली की कटौती नहीं हो समय पर जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जनसुनवाई में आए हुए शिकायतों को सुना और समाधान के निर्देश दिए,जनसुनवाई में इओ नरपत सिंह राजपुरोहित, अक्षय कुमावत सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग सुमेरपुर, विद्युत विभाग के अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद थे।



इस अवसर पर उन्होंने विधान सभा क्षेत्र प्रवास के दौरान तखतगढ़ नगर पालिका में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों, सार्वजनिक बस स्टैंड के आंतरिक मार्गों एवं नगर पालिका में प्रगतिरत नाला निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण भी किया इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, निर्माण कार्य में तेज़ी लाने, एवं निर्धारित समय-सीमा में परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु विशेष निर्देश दिए।