PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। दूसरे दिन भी कोहरे के आगोश में मारवाड़ गोड़वाड़ सूर्य देव बादलों की ओट में चल रही ठंडी की हवाएं सर्दी का असर तेज।
मध्य रात्रि को सीजन के पहले मावठ कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश का चला दौर
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) 2 दिन से लगातार मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र दिन भर थने कोहरे के आगोश में धुंधल छाया रहा। और दिन भर सूर्य देव बादलों की ओट में रहने से ठिठुरन की हवाए चलने से अब सर्दी का असर तेज हो गया है। गुरुवार मध्य रात्रि को अचानक बदले मौसम के कारण बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सीजन के पहले मावठ की तखतगढ़ सुमेरपुर आहोर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र एवं सांडेराव बाली देसूरी सादडी घाणेराव फालना नारलाई नाड़ोल मे कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश का दौर चलने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आने लगी है।
वही दूसरे दिन शुक्रवार अल सुबह से ही समूचे मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर, बाली, आहोर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धनै कोहरे का धुंधल छाया रहा। और दिन पर सूर्य देय बादलों की ओट में रहने से सर्द हवाओं से लोग भी दिन भर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है।
और अलसुबह खेतों में खड़ी फसलों एवं वाहनो पर ओस की बूंदे नजर आने लगी है। सड़कों से गुजरते वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा।
वीडियो