PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एसडीएम सुमेरपुर ने जवाई मुख्य नहर का किया निरीक्षण विभाग को सफ़ाई कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
तखतगढ 21अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) 24 अक्टूबर को जवाई डाक बंगले में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में प्रस्तावित जल वितरण समिति की बैठक से पूर्व सोमवार शाम सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार और तहसीलदार सुमेरपुर दिनेश आचार्य के साथ बलवाना, कोलीवाड़ा में ज़वाई मुख्य नहर की सफ़ाई और अन्य जल वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसडीएम कुमार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरो की
सफ़ाई कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये । मौके पर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य सहित अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल 15 अक्टूबर को सिचाई विभाग नहर खंड सुमेरपुर कार्यालय मे जल संसाधन विभाग के अधिकारी, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के संगम अध्यक्षो और किसानों की मौजूदगी में जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने पर चर्चा हुई। दरमियां किसानों ने स्थाई अधिशासी अभियंता लगाने एवं नहरों की मरम्मत में भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच की मांग की गई। साथ ही संवेदको का भुगतान संगम अध्यक्षो की बिना सहमति से नहीं दिया जाए, वर्ष 2023 24 में नहरे के संचालन हेतु चौकीदारों का भुगतान खिमाड़ा माइनर, सांडेराव माइनर, गोगरा माइनर,पर दिया जाए।
जवाई नहर की साफ सफाई नरेगा मजदूरों को लगाकर करवाया जाने की मांग रखी। किसानों ने गोगरा एवं सांडेराव नहरे का कार्य तखमीना के अनुसार शुरू करवाने की मांग रखी। वही हवामहल से H R DHE कैनाल का क्लोजर लेकर साफ सफाई करवाई जाए। इस संबंध में PHED विभाग बात की जाए। बिटिया माइनर 5200 की स्थिति को सुधार एवं दुजाना माइनर गांव मे पुलिया निर्माण एवं पाइपों को बदलाव करना, बलाना माइनर 6000 पर पुलिया निर्माण, राजस्व वसूली के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर वसूली करवाने सहित कई मांगे रखी थी।