PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सुमेरपुर-जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक सिंचाई के लिए 4400 एमसीएफटी पानी शेष 2713 एमसीएफटी पेयजल के लिये पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मानसून विदाई के बाद भी मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा से 10 वी बार ओवरफ्लो की ओर बढ़ रहा है। अब हवा की लहरों से फटाको से ऊपर छलकता जवाई का गेज 82वे दिन गुरूवार सुबह 8:00 बजे 60.30 फिट के साथ 7078.00 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। अब जवाई की फाटको से छलकता नजारा मात्र 1.00 फीट ही खाली है। जिसमें अभी भी लगातार सहायक सेई बांध से कछुआ चाल से पानी की आवक जारी है।
इधर इस बार जवाई बांध से रबी की फसल सिंचाई और पेयजल के आरक्षित पानी बंटवारे को लेकर गुरुवार को दोपहर जवाई डाक बंगले में जल वितरण कमेटी की अध्यक्ष संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जल संसाधन विभागीय अधिकारियों एवं किसान जनप्रतिनिधियों के बीच तीन घंटे बैठक चली बैठक में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पाली जालौर सिरोही कलेक्टर एसपी उपखंड अधिकारियों ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सहायक अभियंता के साथ जवाई बांध में पर्याप्त जल राशि एवं सहायक सेई बांध मैं पर्याप्त जल राशि का आकलन किया।तीन घंटे चली बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधि मंडल द्वारा 4600 एमसीएफटी की रखने पर उसके विपरीत विभागीय अधिकारियों ने 4400 एमसीएफटी पानी देने की घोषणा करने के बाद किसानों एवं जल संसाधन विभाग के बीच सहमति बनी। 4400 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए घोषणा के बाद शेष 2713 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए पीएचडी विभाग के लिए आरक्षित रखा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, सम्भागीय आयुक्त डॉ सिंह ने सिंचाई के लिए वह पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की व्यक्त वर्ष पानी वितरण की जानकारी ली।साथ साथी सिंचाई के लिए पीने के पानी के लिए मांग एवं उपलब्धता एवं सभी प्रकार के बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर अतिरिक्त संभाग्य आयुक्त, डॉ हरफूल सिंह यादव ,पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री , ने भी अपनी बात रखी ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कुमावत आयुक्त डॉक्टर सिंह ने किसानों के बीच जाकर इसकी घोषणा की बाद किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिह सिंह गलथनी ने भी बैठक को समाप्त की घोषणा कर दी
यह रहे मौजूद
बैठक में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगनसिंह, सिरोही , जालौर कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट, बाली एडीएम, शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी, सुमेरपुर कालूराम कुम्हार, एस ई जल संसाधन पाली, एन आर रोत,एस ई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी पाली ,मनीष माथुर, एक्सन पीएचईडी ,कानसिंह ,कृषि ,व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि ओर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
वीडियो