PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर तखतगढ़ शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों भाई दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया,
तखतगढ 3 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के सैनिक कॉलोनी में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय में भाई दूज पर कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम में शोभा दीदी, उषा दीदी समेत बड़ी संख्या में नगर की महिला एवं पुरुष ने भाग लिया,इस मौके पर भावना बहन ने भाई दूज पर सभी को शुभकामना दी, भाई दूज की कथा के बारे में विस्तार से बताया,भावना बहन ने बताया भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं, उन्हें अपने हाथों का बना खाना खिलाती हैं, और उनके मंगलकारी जीवन और लंबी उम्र की कामना करती हैं.
भाई दूज की कथा =भाई दूज के विषय में एक पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हें अन्नकूट का भोजन खिलाया था.कथा के अनुसार यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिए थे. यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी.अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई. यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभग
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे