PALI SIROHI ONLINE
बेडवास के 19 वर्षीय छात्र योगेंद्र सिंह का राष्ट्रीय लेवल पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन
*68 वी राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडवास के छात्र योगेंद्र सिंह का हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री शाहिद भैरू राम उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडरू नीमकाथाना में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अंतिम चयन हुआ है योगेंद्र सिंह अब 68 वी राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे*
*बेडवास विद्यालय के इतिहास में पहली बार योगेंद्र सिंह का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अंतिम चयन होने से गांव के समस्त ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है*
*संस्था प्रधान रेखा चौहान ने इसका संपूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच श्री नरपत सिंह राठौड़ को दिया एवं बताया कि राठौर के इस विद्यालय में कार्य ग्रहण करने के पश्चात खेल क्षेत्र में यह विद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका है छात्र खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रीमती रेखा चौहान ने सभी ग्राम वासियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी*