PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत तहसीलदार ने अपनी सूझबूझ से ग्रामीणों से समझाइश कर विवादित दीवार को हटाया दोनों पक्षों में करवाया समझौता सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती ग्राम
गुड़ा कला में ग्रामीणों ने अतिक्रमण के विरोध में रास्ता रोक दिया था तथा मार्केट बंद करवा दिया था । समस्त ग्रामीण रास्ता रोक के बैठे थे।मौके पर पहुंचे तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह ने ग्राम वासियो तथा अन्य से समझाइश कर विवादित दीवार हटाई तथा दोनों पक्षों में समझौता करववाया इस दौरान बगड़ी नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार मृय जाप्ते के साथ उपस्थित रहें