PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत-शिवानी दीदी किन्नर ने मानवता की मिसाल पेश की धूमधाम से की बेटी की शादी
सोजत रोड से मानवता की मिसाल
सिवानी दीदी किन्नर द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटी का विवाह धूमधाम से सम्पन्न
मानवता और सामाजिक सहयोग की अनोखी मिसाल
सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम बगड़ी नगर के एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी खुशबू वैष्णव का विवाह आज 11 दिसंबर को सोजत रोड स्थित सियाल भवन में अत्यंत धूमधाम, सम्मान और पूरे सामाजिक सहयोग के साथ सम्पन्न कराया गया। यह पूरे क्षेत्र में मानवता की अद्भुत मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।
इस पूरे आयोजन की पहल सिवानी दीदी किन्नर ने अपने गुरु शारदा भूआ की प्रेरणा से की। खुशबू वैष्णव के पिता का देहांत हो चुका है तथा परिवार में उनकी विधवा माता इंद्रा देवी और दो भाई हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह कराना संभव नहीं था। ऐसे में सिवानी दीदी आगे आईं और शादी से जुड़े सभी खर्चों की पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उठाई।
शादी के संपूर्ण आयोजन में—
➡️ गृहस्थी का सामान
➡️ कन्यादान
➡️ बारात स्वागत
➡️ भोजन व्यवस्था
➡️ मंच सजावट
➡️ व पारंपरिक रस्में
सभी तैयारियाँ सिवानी दीदी और उनकी टीम द्वारा भव्य रूप से संपन्न करवाई गईं।
समारोह में इनका विशेष आगमन रहा:
गुरु शारदा भूआ,
गादीपति ब्यावर किरण भूआजी,
जोधपुर कांता भुजाजी,
परबतसर राजकुमारी बाईजी,
अजमेर काजल बाईजी,
बांदरवाड़ा पिंकी भूआजी,
केकड़ी पिंकी भूआजी
सहित क्षेत्र के अनेक सामाजिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक।
सिवानी दीदी किन्नर ने कहा—
“किसी की बेटी को अपनी बेटी समझकर उसकी जिम्मेदारी निभाना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है।
हर व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हकदार है।”
पूरे विवाह समारोह में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह, खुशी और सहयोग का अद्भुत माहौल देखने को मिला। टीवी चैनल कवरेज में भी यह आयोजन क्षेत्र की सबसे प्रेरणादायक और मानवता को जगाने वाली खबर के रूप में उभरकर सामने आया है।
पूरे क्षेत्र में सिवानी दीदी की इस सेवा भावना की सराहना की जा रही है।
