PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत रोड के गुंदेचा के बास में सोमवार सुबह करीब 8 बजे सड़क 10 फीट धंस गई। इस दौरान गड्ढे में पानी टैंकर गिर गया। वहीं मौके पर खड़ी एक लड़की हादसे का शिकार होने से बच गई।
जानकारी के अनुसार गुंदेचा के बास में अचानक सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्डा बन गया, जिसमें पानी से भरा एक ट्रैक्टर टैंकर गिर गया। घटना के समय वहां खड़ी एक बालिका बाल-बाल बच गई, जो बड़े हादसे को टाल गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से गड्ढे में गिरे पानी के टैंकर को बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जहां जमीन धंसी, वहां से नीचे पानी की पाइपलाइन गुजर रही है। माना जा रहा है कि पाइपलाइन में लीकेज के कारण आसपास की मिट्टी कमजोर हो गई थी। जब भारी टैंकर वहां से गुजरा तो जमीन का दबाव नहीं झेल पाने के कारण धंस गई। प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है।