PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
जननि जन्मभूमि व गऊ माता की सेवा वैतरणी पार करानेवाली है … लखावत
गौ ग्रास समिति के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों का सम्मान किया गया
सोजतरोड । गौ ग्रास समिति धुंधला सोजतरोड का तृतीय वार्षिकोत्सव कस्बें के श्री आदेश्वर भवन में रविवार को सम्पन्न हुआ ।मुख्य अतिथि अनोपसिंह लखावत ने कहा कि निज जननि भारत माता व गऊ माता की जितनी सेवा की जाये कम है यह सेवा भव सागर से पार उतारने वाली है । सचिव जगदीश बंजारा ने वार्षिक प्रतिवेदन में जानकारी दी कि देश के 8 राज्यों व विदेश में अमेरिका व आस्ट्रेलिया से भी लगभग 400 सदस्यगण गौ सेवा समिति के रुपये 500 के मासिक सदस्य है जो मात्र रुपये सत्ररह प्रतिदिन होता है व संस्था का अगला लक्ष्य 1000 सदस्य बनाना है ।
प्रचार मंत्री घनश्याम ने वार्षिक आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया । अध्यक्षीय सम्बोधन में पं. पीयूष त्रिवेदी ने बताया कि गौ माता को वर्ष भर प्रतिदिन भरपेट हरा चारा सूखा चारा जौ गुड़ बांटा व दवाईयां उपलब्ध कराने के पावन उद्देश्य को लेकर इस संस्था की तीन वर्ष पूर्व स्थापना हुई है जो आसपास के धुंधला बोरनाड़ी मेलावास सेहवाज पाचुण्डा मुसालिया आऊवा सियाट मांडा सोजतरोड सहित मारवाड़ क्षेत्र की लगभग 40 गौ शालाओं व घुमन्तु नंदी असहाय बीमार गायों की सेवा कर रही है । समारोह में शिक्षाविद हिम्मतराज शर्मा नेमाराम भीऊं पोकरराम महेन्द्र मोदी किशोर बोहरा नवरतनमल शर्मा आदि गौ भक्तों का बहुमान किया गया । डॅा. वासुदेव सांखला ने देशी गाय की उपयोगिता दर्शाते हुए मंच का सफल संचालन किया । वार्षिकोत्सव में भारी तादाद में गौ भक्त उपस्थित रहे ।