PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत रोड में नवनियुक्त थाना अधिकारी
कमला लौहार ने संभाला कार्यभार
सोजत रोड।
कस्बे के पुलिस थाने में शुक्रवार को नवनियुक्त थाना अधिकारी कमला लौहार ने कार्यभार संभाला कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस थाने के सभी जांच अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय तथा आमजन में विश्वास बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
थाना अधिकारी लौहार ने अधिकारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध रोकथाम में आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। आमजन किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आमजन को जागरूक करते हुए उन्होंने अपील की आमजन कानून का पालन करें और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग दें
