PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजतरोड-असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में हुआ रावण दहन,
धू-धू कर जला रावण,
रावण दहन आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी,
सोजत थाना अधिकारी जबर सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया,
सोजत रोड।कस्बे में दशहरा पर्व बडे़ धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार ग्राम पंचायत सोजत रोड को नगर पालिका बनने पर सोजत रोड नगर पालिका व
श्री राम कृष्ण परमार्थ मंडल व ग्राम वासियों के सहयोग से 52 फीट रावण का पुतला बनाया गया। रावण दहन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय सिंह कच्छवाहा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
दशहरे पर घोड़ों के करतब दिखाना आकर्षक झांकियां जिसमें राम दरबार, हनुमान जी, महादेव की भस्म आरती, वैष्णो देवी, आकर्षक झांकियां श्री आई माताजी छात्रावास से रवाना हुई सोजत रोड श्री आई माता छात्रावास से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए रावण चौक पर पहुंचे जगह-जगह ग्राम वासियों ने मनमोहक झांकियों पर पुष्प वर्षा की गई व तरह-तरह की आतिशबाजी की गई जिसको देखने के लिए आसपास के सैकड़ों ग्रामवासी आतिशबाजी व रावण को देखने के लिए पहुंचे। अंत में विधिवत पूजा अर्चना कर रावण का दहन किया गया।
इस अवसर पर श्री रामकृष्ण परमार्थ मण्डल व ग्रामवासियो के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया ग्रामीणों के जनसहयोग द्वारा एक पहल संस्था द्वारा चने, हलवा,तो वही विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सहरानिय सेवाएं दी गई