PALI SIROHI ONLINE
कापरड़ा-सोजत कुलदेवी नागणेची माता जी के आशिर्वाद से समस्त भदावत राजपूत समाज कि सम्पन्न हुई मीटिंग में राव भदाजी ट्रस्ट का गठन किया गया ओर आगे के समाजोत्थान ओर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रेरित कर र बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने जैसे कार्यों के लिए कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमे सर्व सहमति से उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ रावर, कोषाध्यक्ष किशनसिंह खारीया मिठापुर ओर संरक्षक गोपालसिंह रावर, गजेसिंह बिंजवाडीया को बनाये जाने पर समर्थकों के साथ परिवारजनों ओर दोस्तों में शुभकामनाएं दी।