PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह
सोजत रोड — यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की सघन गश्त, अतिक्रमण पर सख्ती की चेतावनी
सोजत रोड।
क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सोजत रोड पुलिस ने रविवार को बाजार क्षेत्र में सघन गश्त कर हालात का मुआयना किया। थानाधिकारी कमला लौहार पुलिस जाब्ते के साथ रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार, सुभाष मार्ग, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए कृषि मंडी क्षेत्र तक पैदल मार्च करती हुई पहुँचीं।
मार्च के दौरान पुलिस टीम ने मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और दुकानदारों, सब्जी-फल ठेला संचालकों सहित रास्ते में आने वाले व्यापारियों को निर्धारित सीमा के भीतर रहकर व्यापार करने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी लौहार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि—
यदि किसी दुकान या ठेले के सामने सड़क या फुटपाथ पर सामान रखा पाया गया, तो तत्काल जप्ती एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यातायात को सुचारू बनाए रखने, राहगिरों को राहत प्रदान करने और बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
