PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत-तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र की है।
सोजत सिटी थाना के कॉन्स्टेबल बिंजाराम देवासी ने बताया-मंगलवार दोपहर 1.30 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सतलोक आश्रम के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चे और एक प्रेग्नेंट महिला को टक्कर मार दी है। आसपास के लोगों ने तीनों को सोजत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और महिला का इलाज शुरू किया।
परिवार के साथ आश्रम आए थे बच्चे
मृतक बच्चों की पहचान दुर्गेश पुत्र सुरेश (3) निवासी सायरा और मोहित (3) पुत्र कैलाश निवासी पाटिया (उदयपुर) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे एक दिन पहले अपने परिवार के साथ सतलोक आश्रम के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
कॉन्स्टेबल बिंजाराम देवासी ने बताया-बच्चों के शवों को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। फरार कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है।

