PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा। सिवेरा से सोमवार सुबह सुंधा माता के लिए इस वर्ष पैदल संघ रवाना हुआ। जमडेसा परिवार के लक्ष्मण भाई बादी ने माताजी की पूजा-अर्चना कर ध्वजा लहारते, जयकारे लगाते व डीजे पर नाचते गाते भक्तों ने स्वागत कर विदाई दी। प्रकाश कुमार जमडेसा, सोहनलाल, राजेश, विक्रम कुमार, राहुल, अजय कुमार, विक्रम, दिलीप कुमार, खुशवीर व सचिन सहित भक्त रवाना हुए।