PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र में राजमाता धर्मशाला के पास सोमवार शाम एक हाथलारी पर खरीद रहे एक युवक पर किसी ने पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस 108 में प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार कोटरा छावनी पुलिस थाना मांडवा उदयपुर निवासी मीरा राम पुत्र समीर राम गमेती भील सोमवार शाम राजमाता धर्मशाला के पास खड़ी एक हाथलारी से खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और तेजी से सिर पर पत्थर से वार कर दिया। पत्थर की चोट लगते ही मीरा राम नीचे गिरकर बेहोश हो गया। घटना की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और प्राथमिक इलाज देते हुए सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर नरपत सिंह मौके पर पहुंचे। घायल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके जेब में कुछ रुपए थे। संभवत लूटने की नीयत से उसे पत्थर मारा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। पुलिस हमलावर की तलाशी में जुट गई है।