Pali sirohi online
गणेश परमार गोयली
सिरोही-युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन|युवा मित्र संघर्ष समिति सिरोही (राजीव गांधी युवा मित्र) के जिला अध्यक्ष नवीन पूनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को युवा मित्रों को बहाल करने को लेकर जिला कलेक्टर अलका चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन सौंपा।
जिसमें एक वर्ष पूर्व राजीव गांधी युवा मित्र को हटाने के बाद सरकार ने वर्तमान तक बहाल नहीं किया गया। वहीं इस वर्ष सरकार द्वारा अटल प्रेरक भर्ती निकालने की घोषणा की गई है। जिसमें पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में राजस्थान में 5 हज़ार युवा मित्रों को रोजगार मिला था लेकिन वर्तमान राजस्थान सरकार ने उन्हें नहीं हटाने का वादा किया था फिर हटा दिया गया जिससे युवाओं को काफी संकटों से गुजरना पड़ रहा है जिनको लेकर युवाओं ने मांग की है कि युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित किया जाए।
पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्ती की गई थी। लेकिन वर्तमान राजस्थान की बीजेपी सरकार ने आते ही 5000 युवा मित्रों सेवाएं समाप्त कर दी गई। इस मौके पर युवा संघर्ष समिति जिला महासचिव कमलेश मेघवाल रायपुर, जिला सचिव नारायणलाल मीना, सदस्य एजाज हुसैन, तरूण कुमार, गणेश राम, नटवर सिंह, रफीक खान, चौपाराम, दिनेश सिंह के साथ कई युवा मित्र मौजूद रहे।