PALI SIROHI ONLINE
सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही के नेतृत्व में आज जालौर – सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को सदर बाजार सिरोही के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की क्रय विक्रय जिला स्तरीय समिति दर डी एल सी दरो मे राहत को लेकर पत्र दिया सिरोही शहर का सबसे प्राचीन बाजार नीलमणि चौक से खंडेलवाल मंदिर तक सदर बाजार के प्रतिष्ठानों की समिति इतनी उच्च स्तर पर है कि जिसमें खरीदार व बेचान कर्त्ता दोनों की आय पर काफी असर पड़ रहा है वर्तमान सदर बाजार की व्यावसायिक भूखंड की प्रति वर्ग मीटर दर 250000 रुपए के करीब अनुमानित है जिससे बाजार में दिन-ब-दिन व्यावसायिक प्रतिष्ठान बेचान कर्त्ता डीएलसी दर के मुताबिक बेचे तो खरीदार को 200 से 400 फीट का प्रतिष्ठान 40 लाख से 60 लाख के करीब पड़ता है मार्केट में इतने महंगे दाम पर खरीदार नहीं मिलते जिसको देखते हुए सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत डी छीपा ने पूर्व में जिला कलक्टर महोदय को एक पत्राचार किया था जिससे अभी तक राहत नहीं मिलने के कारण आज सिरोही व्यापार महासंघ ने जालौर सिरोही सांसद को समिति दर में राहत दिलाने को लेकर पत्र लिखा बाजार की बंद पड़े प्रतिष्ठानों के बेचान व खरीदार होने से मार्केट के सभी प्रतिष्ठान सुचारू हो सके !
सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही अध्यक्ष भरत डी छीपा, गोपालकुष्ण रावल, खैताराम माली, अंकुर रावल, भरत माली, प्रवीण कंसारा, मोहनलाल माली, तुलसीराम परिहार, भरत सोनी, जयन्तीलाल जैन, पुरुषोत्तमदास वैष्णव,इन्दर माली,भंवरलाल छिपा,नारायण लाल माली, माधो सिंह देवड़ा,चितरंजन सिंह,अजय लखवानी,विनोद सोनी,चेतन डांगी, वेलाराम देवासी,गोकुल देवासीआदि सैकड़ो व्यापारियों की मौजूदगी में जालौर सिरोही सांसद महोदय को डीएलसी में राहत को लेकर पत्र दिया