PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र में जेल चौराहा के पास झूपा घाट गली के नुक्कड़ पर सोमवार शाम को एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके मुंह से खून निकल रहा था। सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
डीएसपी मुकेश चौधरी और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जेल चौराहा के पास झूपा घाट जाने वाले नुक्कड़ पर एक व्यक्ति गली के किनारे दोपहर से पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यक्ति को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी चौधरी ने वहां मौजूद लोगों से उसके परिजनों के बारे में पहचान के प्रयास किए। इसी दौरान समाजसेवी प्रकाश प्रजापत को सूचना देकर व्यक्ति के शव को एम्बुलेंस की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना किया।