PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही-सिरोही जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने 19 निरीक्षकों और 7 उप-निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षकों में कैलाशदान को पालड़ीएम, ओमप्रकाश को कैलाशनगर, प्रवीण कुमार को मंडार, कमलेश गहलोत को अनादरा, गंगाप्रसाद को कालंद्री, अशोक सिंह को बरलूट, महेंद्र सिंह को पिंडवाड़ा, ओमप्रकाश को सरूपगंज और गीता सिंह को रोहिड़ा भेजा गया है।
अन्य निरीक्षकों में कैलाशदान को कोतवाली, दलपत सिंह को कोतवाली से आबू पर्वत, प्रदीप डांगा को आबू सदर, छैल सिंह को साइबर थाना, सरिता विश्नोई को महिला थाना, अमराराम खोखर को सीए अपराध शाखा, दर्शन सिंह को मानव तस्करी विरोधी यूनिट, माया पंडित को SIUCAW, ओमकरण को त्वरित अनुसंधान सेल और भवानी सिंह को एसी/एसटी सेल में नियुक्त किया गया है।
उप-निरीक्षकों के तबादलों में कैलाश नगर थाना अधिकारी प्रेम सिंह को पुलिस थाना कोतवाली, जितेंद्र सिंह को बरलूट थाने से अस्पताल चौकी (पुलिस थाना कोतवाली), टीकमाराम को कालंद्री थाने से जिला विशेष शाखा प्रभारी और पुलिस चौकी भटाना (पुलिस थाना मंडार) का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त, स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह को डीएसटी प्रभारी, हुकुम सिंह को पुलिस लाइन सिरोही से पुलिस चौकी मोरस (पुलिस थाना पिंडवाड़ा) और राजेंद्र सिंह को पुलिस चौकी मुहूर्त (पुलिस थाना पिंडवाड़ा) से पुलिस चौकी जावाल (पुलिस थाना बरलूट) में नियुक्त किया गया
