PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने सोमवार देर शाम को पुलिस उप अधीक्षक के तबादलों की सूची जारी की है। तबादला सूची में शिवगंज डिप्टी भवानसिंह इंदा को रानीवाड़ा डिप्टी के पद पर लगाया । वहीं उनके स्थान पर माउंट आबू डिप्टी पुष्पेंद्रसिंह को शिवगंज लगाया है। इसी प्रकार रानीवाड़ा डिप्टी गोमाराम को माउंट आबू डिप्टी के पद पर स्थानांतरण किया गया है।