PALI SIROHI ONLINE
DINESH KUMAR RAO
सिरोही-गौरवपथ तो बना दिया पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाने के कारण स्पीड से दौड़ रहे हे वाहन, सिरोही जिले के गोल गांव में गौरवपथ का निर्माण हुआ पूरा पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन हादसे का डर बना हुआ हे वही ये मार्ग शिवगंज से जालोर सुंधा माता ओर भीनमाल जाने वाला मुख्य मार्ग हे वहीं ग्रामीणों का कहना हे कि रात दिन यहां से ओवरलोड वाहन तेज गति से दौड़ रहे है