PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड में आईमाताजी का 609 अवतारण दिवस एवं 29 वी शोभायात्रा एवं प्रतिभावान समारोह बडे धाम धुम से मनाया गया।
सीरवी समाज कि आराध्य देवी आईमाताजी शोभायात्रा (वरगौडा) ठीक आईमाताजी मंन्दिरो में गादी चढ़ावा महाआरती कर शोभायात्रा आईजी चौंक से रवाना होते हुए रंजन सराया सुभाष बस्ती , चौधरी मार्केट , प्रताप चौक , गांधी चौक, हाईस्कूल रोड,कागो की बढेर , वेरा चौंक आईजी चौंक से समापन हुई
व जैकलजी मंदिर प्रांगण में आयोजित समापन समारोह प्रतिभावान समारोह के अतिथि गणों में अतिरिक्त जिला कलक्टर बाली , सहायक आचार्य महाविद्यालय बाली, नगरपालिका अध्यक्ष, सर्जरी चिकित्सालय बाली, पशु चिकित्साल्य संरक्षक एवं पुर्व चेयरमैन ,मंच पर सीरवी समाज आईजी युवा समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
शोभायात्रा में कलश यात्रा, घोड़े पर ध्वजा, बैलगाड़ी नगाड़ा निशान, गरबा नृत्य गेर नृत्य रथयात्रा विभिन्न प्रकार कि झांकियां एवं ट्रेक्टरों, पुरे कार्यक्रम में लिम्बु शर्बत ड्रायफ्रूट्स एवं दुध एवं सहित व्यवस्था, मैले में बोलिदाताओ सहयोग कर्ताओं का समाज समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया।
इससे पूर्व संध्या पर भजन संध्या कार्यक्रम में सदगुरु भंवर महाराज नारलाई धाम द्वारा, दिप पर्वोजिल कर शुभारम्भ किया कार्यक्रम गायक आस्था मिज्युक गुरूप बेनर तले द्वारा एवं अन्य गायकों ने रात भर भजन प्रस्तुत किए। इस सम्पूर्ण दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में समाज के आईमाताजी मन्दिर में समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम एवं आईजी युवा समिति के पदाधिकारियों सदस्यों नगरपालिका पुर्व चेयरमैन लकमाराम चौधरी, एडवोकेट भेराराम चौधरी, मानाराम चौधरी,
आईजी युवा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत, उपाध्यक्ष भगाराम गहलोत ओटाराम परमार, जसाराम चौधरी जगाराम चौधरी, जनप्रतिनिधियों , प्रशासन अधिकारीगणो, दानदाताओं महिला वर्ग, युवा वर्ग सहयोग कर्ताओं, स्वजातीय महानुभावों का दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शोभायात्रा में महाप्रसादी सहित योगदान रहा।
नोट अतिथि गणों में मंच पर आईजी युवा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत ने कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का धन्यवाद करते हुए।मंच का संचालन ओटाराम परमार एवं नेनाराम काग ने किया।
शाम को आईमाताजी मन्दिर प्रांगण में महाआरती कर सम्पन्न करते हुए भादवी बीज समारोह मनाया। यह जानकारी सीरवी आईजी युवा समिति मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी