PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव/हड़मत सिंह
सिरोही-सिमटी खेड़ा स्कूल में सीएमएफ संस्था की तरफ से शैक्षणिक और भौतिक सामग्री की वितरित सिरोही सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस (सीएमएफ) संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत कृष्णगंज के तेलपीखेड़ा गांव की सिमटी खेड़ा फली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपयोग में होने वाली शैक्षणिक एवं भौतिक सामग्री का वितरण किया
गया। जानकारी के अनुसार भवन रहित विद्यालय में चल रही कक्षाओं में बच्चों के लिए उचित बैठक की व्यवस्था नहीं थी और ब्लैक बोर्ड सहित अन्य भौतिक सामग्री की लंबे समय से कमी थी। जिसके बाद ग्रामीणों के निवेदन पर संस्था द्वारा दो कुर्सी, एक ब्लैक बोर्ड, बच्चों के लिए दो बैठक दरी, वेट मशीन और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया।
इस दौरान सीएमएफ संस्था से गणपत सिंह, नरेंद्र जाट, बलवीर सिंह, हडमत सिंह, स्थानीय शिक्षक जेठाराम चौधरी, लक्ष्मीकांत शर्मा एसएमसी अध्यक्ष मुकेश कुमार जल संरक्षण समूह अध्यक्ष अमिया देवी, सती देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।