PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिक्षको एवं कार्मिकों के महा अधिवेशन को लेकर तहसीलवार प्रभारी नियुक्त।
सिरोही स्थित राजकीय महाविद्यालय में 20 अक्टूबर को प्रस्तावित अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एवं समग्र शिक्षक संघ के संयुक्त महा अधिवेशन को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नेता डॉ उदय सिंह डिंगार ने प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है ।
महाअधिवेशन को लेकर संयोजक के रूप में वीसाराम मेघवाल, अनोपसिंह सोलंकी, जीवनदान चारण एवं प्रकाश राजपुरोहित, धीरज प्रजापति एवम् अमर सिंह केर को जिम्मेदारी दी गई है ,वही सहसंयोजक के रूप में अरविन्द प्रजापति,मीठालाल लोहार, मोहनलाल मेघवाल, अर्जुन लखारा ,रतिराम गर्ग गणपत सिंह नागणी, नारायण लाल मेघवाल व रमेश मीणा को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी के रूप में कमल सिंह ओडा , रमेश सेन,प्रहलाद प्रजापत एवं हरीश चंद्रवंशी को प्रभारी बनाया गया है ।
व्यवस्थापक के रूप में करण सिंह काबा , प्रभू सिंह जोधा,सुधीर कुमार ओझा, शांतिलाल पुरोहित, नारायण सिंह बावली, रमन खंडेलवाल, रघुनाथ मेघवाल आदि को जिम्मेदारी दी गई है। रेवदर तहसील के प्रभारी के रूप में परेश कुमार गर्ग, अशरफ खान, किशोर सिंह बोडा,मनोहर सिंह मीणा ,मनोहर सिंह मेफावत, श्रीकांत चुलेट, श्रीमती वर्षा, दशरथ पुरोहित, प्रतापरामकोली को जिम्मेदारी दी गई है । आबूरोड तहसील प्रभारी के रूप में मांगीलाल परमार, अमृतसिंह राव , जगदीश बारोट, बनवारी लाल ओझा, शंकर बारोट ,मुकेश राजपुरोहित ,हेमलता सैनी, छोगाराम चौहान ,बाबू सिंह सोलंकी, चेतना वर्मा, कुसुम लता सूर्यवंशी, लक्ष्मण राम ,देवी सिंह राठौड़ को जिम्मेदारी दी गई है। पिंडवाड़ा तहसील में महावीर सिंह देवड़ा, भारत कुमार माली, हरजीराम गाडोलिया, गोविंद सिंह नितोरा ,ललित कुमार ,राम सिंह नांदिया ,मदन गवारिया,लक्ष्मण कुमार सेन, भगराम सुआरा,सलीम खान ,लव कुमार, प्रकाश राणावत, सुरेंद्र सिंह ,जेठाराम गरासिया ,टेकराम ,रेखा रावल, किशोर कुमार रावल ,मनोहर मेघवाल, विनोद मीणा चूंगा राम ग्रासीया, व ओमजी को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में सिरोही तहसील प्रभारी के रूप में रमेश कुमार मीणा, गोपी किशन खंडेलवाल, श्याम सुंदर सुथार, सुरेश कुमार माली, बने सिंह देवल , हनवंतसिंह देवल, प्रकाशपुरी , पोसाराम सुधार, लक्षमण सियाकरा, धना राम टेलर,, सुरजा देवासी, नरेन्द्र सिंह परमार, महेन्द्र कुमार, खुशाल परबत,लालाराम देवासी, भारती बारड़, विनोद कुवर, को प्रभारी बनाया गया है शिवगंज तहसील क्षेत्र के लिए खीम सिंह पालड़ी,ईश्वर सिंह जोधा,कमल सिंह,मोटाराम मेघवाल, समरसिंह ,नारायण सिंह , कुसुम शर्मा, देरावर सिंह देवड़ा इंदर सिंह देवड़ा रामजीलाल मीणा को प्रभारी बनाया गया है।