PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल /खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत एवं समग्र शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक स्थानीय राजमाता धर्मशाला सिरोही में डॉक्टर उदय सिंह डिंगार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें कर्मचारियो एवं शिक्षकों का संयुक्त अधिवेशन रविवार 20 अक्टूबर को सिरोही में आयोजित करने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया।
एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष अनोपसिंह सोलंकी व जीवनदान चरण ने बताया कि जिला अधिवेशन में कार्मिकों ,संविदा कार्मिकों एवं शिक्षकों के हितों से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव एवं मांगों के साथ ही राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। बैठक में राजस्थान सरकार के मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । इस अवसर पर आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्व भी सौंपे गए।
बैठक में एकीकृत महासंघ के प्रदेश मंत्री वीसाराम मेघवाल, समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रकाश राजपुरोहित, जिलामंत्री मीठालाल लोहार, अर्जुन लखारा, नरेंद्र सिंह परमार, सूर्यपालसिंह,शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष छैल सिंह देवड़ा, पर्वतसिंह देवड़ा, महासंघ के महामंत्री धीरज प्रजापति, अशोक सिंह राठौड़,मीडिया प्रभारी कमल सिंह ओडा, पैराटीचर संघ के जेठाराम गरासिया, दयाल राम गरासिया, माधवराम देवासी, प्रबोधक संघ के लालाराम देवासी, चुनाराम गरासिया ,पंचायत शिक्षक संघ के सुधीर कुमार ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह शिक्षाकर्मी संघ के बाबू सिंह सोलंकी, विक्रमदास ,संविदा शिक्षक संघर्ष समिति के विक्रम सिंह देवड़ा ,सेवानिवृत्ति कार्मिक संघ के रतिराम गर्ग, चिकित्सा विभाग संगठन के प्रभु सिंह जोधा, निशुल्क दवा वितरण संघ के नारायण लाल मेघवाल , टीएसपी संघर्ष समिति के सलीम खान, सहायक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रजापति, मंत्रालय संघ के अध्यक्ष धीरज कुमार ,व्याख्याता संघ के ललित कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्मिक संघ के करण सिंह काबा,कमल सिंह शिक्षा कर्मी संघ के अध्यक्ष बाबू सिंह , पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत, विक्रम सिंह समेत दर्जन लोग उपस्थित थे।