PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस रविवार सुबह बस स्टैंड से रवाना होने के 2 किलोमीटर बाद ही गोयली चौराहे पर खड़ी हो गई। बस की क्लच प्लेट खराब हो गई थी। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे। करीब डेढ़ घंटे के बाद दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार सिरोही से जयपुर जाने वाली बस डिपो से सुबह करीब 9 बजे रवाना हुई। दो किलोमीटर चलने के बाद गोयली चौराहे पर खराब हो गई। ड्राइवर ने बताया कि बस की क्लच प्लेट खराब है। अब गाड़ी आगे नहीं जा सकती है। उन्होंने सिरोही डिपो को सूचना दी। करीब आधे घंटे तक बस का इंतजार करने के बाद यात्री पीछे से आने वाली जोधपुर जाने वाले बसों में सवार हो गए तो कुछ अन्य साधनों से रवाना हो गए।
डिपो से करीब पौन घंटे के बाद बस पहुंची, लेकिन कंडक्टर महेंद्र सिंह ने बस को जयपुर ले जाने से साफ मना कर दिया। कंडक्टर का कहना था कि बस एक घंटा लेट है, ऐसे में उसके रिकॉर्ड में गाड़ी विलम्ब से लाने के लिए लिखा जाएगा और वेतन से पैसा काट दिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।
बस के ड्राइवर हिम्मत सिंह का कहना है कि बस की क्लच प्लेट खराब हो गई। ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकता। डिपो से जो बस मिली वह उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ, लेकिन गोयली चौराहे पर बस खराब हो गई ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकता। सिरोही से अजमेर तक यात्रा करने वाली एक वृद्ध महिला ने बताया कि वह अजमेर जा रही है, लेकिन बस खराब है, दूसरी बस एक घंटे से नहीं आ रही, शायद उसने टिकट लेकर गलती कर दी, अगर उसने टिकट नहीं लिया होता तो वह भी उसे छोड़कर दूसरी बस में अपने बच्चों को लेकर अजमेर चली जाती।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी सिरोही से जयपुर जाने वाली बस सांडेराव बस स्टैंड के पास में खराब हो गई थी। उस बस के यात्रियों को भी अत्यधिक परेशानी का सामना उठाना पड़ा था।