PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राशन कार्ड में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। वंचित उपभोक्ता ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी नहीं कराने पर सदस्य कानाम योजना से हट जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा में शामिल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर भी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा लें। प्रत्येक राशनकार्ड में जितने लोगों का नाम है, उनके राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है।
https://youtu.be/XG2C-A2SF10//
*शर्दी का मौषम आ गया हम आपको हल्दी की सब्जी की रेसिपी बता रहे, अच्छी लगे तो सेयर करे*