PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सादड़ी-माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर
सांडेराव 26दिसंबर। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी द्वारा 29दिसंबर को सादड़ी में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है। आज माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली व अध्यक्ष किशन देवड़ा ने सांडेराव पहुंच कर माली समाज विकास संस्थान सिलावटी के अध्यक्ष पन्ना लाल को समारोह में मय कार्यकारिणी पधारने का निमंत्रण दिया।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली, अध्यक्ष किशन देवड़ा व डा गिरधारी लाल देवड़ा ने सांडेराव पहुंच कर माली समाज विकास संस्थान सिलावटी के अध्यक्ष पन्ना लाल से मुलाकात की तथा युवा संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए समारोह में पधारने का निमंत्रण दिया। पन्ना लाल ने माली समाज गोडवाड युवा संस्थान की गतिविधियों को सराहा तथा विश्वास दिलाया की उनके सहित सिलावटी क्षेत्र से अधिकाधिक समाज बंधु भगिनी समारोह में उपस्थित होंगे।
गोयल ने बताया कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले इस 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर समाज बंधुओं में उत्साह देखा जा रहा है। युवा संस्थान के शांति लाल देवड़ा, जसराज गेहलोत रमेश सांखला रमेश गेहलोत रमेश देवड़ा नरेश तंवर कांतिलाल रुपचंद गेहलोत लक्ष्मण गेहलोत राजेश देवड़ा शंकर परिहार अमृत गेहलोत समेत समस्त कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड युवा संस्थान शिक्षित विकसित समृद्ध समाज के ध्येय को लेकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहर्निश जुटा हुआ है।