PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कांडला राजमार्ग स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया के पास गुरुवार सुबह 7 बजे पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे पैदल जा रहे बुजुर्ग को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सिरोही कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि कोटा हाल आदर्श नगर सिरोही निवासी अशोक कुमार (65) पुत्र संतराम अग्रवाल कुछ दिन पहले अपने बेटे के पास रहने के लिए सिरोही आदर्श नगर आया था। हमेशा की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। आदर्श नगर से मंडावा हनुमान जी चौराहा होते हुए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जा रहा था। तभी अचानक पिकअप ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस 108 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना अधिकारी ने मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्हें घटनास्थल पर किसी पिकअप गाड़ी का कोई टुकड़ा टूटा हुआ पड़ा मिला। जिसके आधार पर उन्होंने मौके से ही सूचना देते हुए जिले भर में नाकाबंदी शुरू करवाई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।