PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही/जावाल | जिले से 11 किमी दूर पाड़ीव गांव में एक पैंथर (लैपर्ड) 24 घंटों से खेत में लगे बाड़ के तार में फंसा है। घटना की जानकारी तब मिली जब किसान अपने खेत पर पहुंचा। रात 9 बजे उदयपुर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
किसान जब खेत में पहुंचा तो तारों में फंसे पैंथर को देखा। इसके तुरंत बाद उसने इसकी सूचना वन विभाग दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम अधिकारियों सहित मौके पर पहुंच गई। पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। मगर सफल नहीं हो सके। पैंथर के 24 घंटे से फंसे होने के कारण प्रयास अधिक नहीं किए जा सके। इसके चलते सिरोही के अधिकारियों ने जोधपुर और उदयपुर से विशेष सहायता मांगी है। देर रात 9 बजे उदयपुर से टीम मौके पर पहुंची। सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक रमेश दान चारण और बरलूट थाना प्रभारी गोपाल लाल राणा मय जाप्ता देर रात मौके पर मौजूद थे।