PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव गोल सिरोही
सिरोही जिले के गोल से जावाल मार्ग पर पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा बनाए गए बाईपास पर जल भराव के चलते आमजन वाहन चालक परेशान होने का वीडियो पाली सिरोही ऑनलाइन पर सिरोही जिले के गोल के रिपोर्टर दिनेश कुमार राव द्वारा भेजा गई इस मामले की खबर चलते ही प्रशासन ने लिया संज्ञान व बाईपास को अस्थाई रूप से बंद कर एक बार निर्माणाधीन पुलिया से सुचारू आवागमन हुआ शुर
सिरोही जिले के गोल जावाल मार्ग पर निर्माणधीन पुलिये के बाईपास पर पानी जमा होने का यह वीडियो हमने कल प्रकाशित किया था इस वीडियो के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लेकर यातायात सुचारू करवाया
https://youtube.com/shorts/mZzlPOw_qjY?si=obYyjN0FGdQ0xO5y
वीडियो