PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के एक गांव से नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पालड़ी एम पुलिस ने जांच के दौरान अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की मेडिकल जांच करवाने के बाद उससे पूछताछ शुरू की है।
जानकारी के अनुसार शिवगंज तहसील निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक गांव के खेत पर उसके परिवार के साथ रहते हुए खेती का काम कर अपना जीवनयापन करता है। उसकी नाबालिग बेटी भी उसके साथ रहती है जिसे 12 दिसंबर को आरोपी बहला फुसलाकर भगा कर ले गया।
मामला दर्ज होने के पर जांच कर रहे पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह हेड कॉन्स्टेबल, कसना राम, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला आरोपी के पास कोई मोबाइल या कोई ऐसा साधन नहीं है जिसके जरिए वह उन तक पहुंच सके। पुलिस ने उसके मिलने वाले तथा परिजनों के ऊपर निगाह रखते हुए जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो पता चला अहमदाबाद में किसी नमक की फैक्ट्री में काम करता है।
सूचना के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल किशनाराम और कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह ने अहमदाबाद पहुंचकर नमक की फैक्ट्री में जानकारी जुटाना शुरू की तो पता चला आरोपी कुछ दिन पहले ही उनके यहां आया है। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को बुलवाया और पूछताछ के बाद दस्तयाब कर उसे पालड़ी एम थाने ले आए। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी मेडिकल जांच करवाई। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।