PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGRAWAL
पिण्डवाडा- सिरोही जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी व मारकुण्डेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व गुरूदेव श्री श्री 1008 श्री रेवानाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया मां सरस्वती माताजी अजारी के दरबार को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की माताजी स्वगीर्य हीरा बा मोदी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए सरस्वती माताजी अजारी के भक्त खुशवंत सिंह चौहान के पुत्र पृथ्वी राज सिंह ने सिरोही जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजी गई प्रति व ज्ञापन सौंपा कर विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दरबार में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान 153 बीघा सरकारी भूमि में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की गई
व जे के लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के सी एस आर फण्ड से मोर जीव रक्षा के लिए 1 करोड़ 52 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति की मांग की गई सांसद लुंबाराम चौधरी से एक बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को भी विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दर्शन की मांग की गई वहीं सांसद ने विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दरबार को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने का आश्वासन दिया विश्व विख्यात पांच सरस्वती माताजी मंदिर में से एक मारकुण्डेश्वर धाम अजारी में राम मंदिर अयोध्या में बनेगा लेकिन राम मंदिर के पत्थरों की घडाई कार्य अजारी गांव में होना अद्भुत महा चमत्कार से कम नहीं है राजस्थान का मात्र एक मंदिर है सरस्वती माताजी अजारी में और इस धाम को भी राम मंदिर के तर्ज पर विकसित करने की मां की गई
सांसद लुंबाराम चौधरी के साथ जिला प्रमुख अर्जुन राज पुरोहित जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित पंचायत समिति सदस्य रबादेवी माली पंचायत समिति विकास अधिकारी नवलाराम उप सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया