
PALI SIROHI ONLINE
पाली-आनंदपुर कालू कस्बे में चौकीदारों की ढाणी निवासी सेतूराम चौकीदार अपने पूरे परिवार सहित खेत में बनी एक झोपड़ी में रह रहा था। मंगलवार सुबह अचानक हुई जोरदार बारिश के चलते झोपड़ी में पानी भर गया। बारिश के समय सेठूराम और उसकी पत्नी खेत की बाड़ के पास पानी को झोपड़ी में आने से रोकने की कोशिश कर रहे थे,
वहीं उनकी एक वर्षीय पुत्री अनीता चारपाई पर सो रही थी। पानी झोपड़ी में तेजी से भरने लगा और अनीता की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता व मुआवजे की मांग की है।