PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोडवेज बस में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करना एक युवक को महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस कंट्रोल सूचना पर पालड़ी एम थाना अधिकारी बस को थाने के सामने रुकवा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को नीचे उतरा और पकड़कर थाने ले गई।
मिली जानकारी में सामने आया एक महिला रोजवेज में सवार होकर शिवगंज से सिरोही जा रही थी। इस दौरान एक युवक गलत नीयत से उसके पास आकर बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने चुपके से इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। पुलिस कंट्रोल रुम ने पालड़ी एम पुलिस को सूचना दी गई। कार्रवाई करते हुए पालड़ी एम पुलिस ने बस को थाने के बाहर रुकवाया। जैसे ही बस रुकी महिला ने तुरंत आरोपी युवक का कॉलर पकड़ा और पुलिस के हवाले दिया।
थाना अधिकारी ने यात्रियों को बताया कि पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट आदेश है, किसी भी महिला, युवती या किसी बच्ची के साथ कोई किसी तरह की गलत हरकत करता है तो उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया